औरैया दिबियापुर से कन्नौज होते हुए हरदोई के लिए नहीं है रोडवेज बस यात्रियों को होती भारी परेशानी
औरैया । दिबियापुर शुक्रवार को जिले के दौरे पर आए दिबियापुर विधायक एवं उत्तर प्रदेश शासन के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत एडवोकेट को जनपद न्यायालय के अधिवक्ताओं ने शिष्टाचार भेंट कर रोडवेज बस संचालन के लिए प्रार्थना पत्र दिया वही अधिवक्ता विमल कुमार पांडे ने कहा कि जनपद औरैया से दिबियापुर होते हुए हरदोई के लिए कोई भी रोडवेज बस संचालन नहीं होती है |
यह भी देखें : औरैया में यमुना ने ख़तरे का निशान किया पार
जिससे आम नागरिकों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि रोडवेज बस का संचालन औरैया दिबियापुर बेला कन्नौज होते हुए हरदोई के लिए विद्वत सुचारू रूप से चालू किया जाए जिससे जनपद औरैया के यात्री हरदोई तक सुगमता से यात्रा कर सकें यहां बताते चलें कि रोडवेज डिपो औरैया से कोई भी बस हरदोई के लिए सीधे नहीं चलती है |
यह भी देखें : जीवन तो बच गया लेकिन जीविका पर छा गए संकट के बादल
जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है इस मौके पर एडवोकेट संजीव चतुर्वेदी जिला मीडिया कमलेश कुमार पोरवाल आनंद गुप्ता अभिषेक शुक्ला एडवोकेट कुलदीप दुबे एडवोकेट आशीष सक्सेना एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।