औरैया। जिले की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर पंचायत दिबियापुर के प्रशासक जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित एवं अधिशासी अधिकारी विजय सक्सेना ने नगर पंचायत दिबियापुर के राजस्व संबंधी मुकदमों की प्रभावी पैरवी के लिए एवं नगर पंचायत संबंधी अन्य वादों के लिए अधिवक्ता कमलेश कुमार पोरवाल को अपना अधिकृत अधिवक्ता नियुक्त करते हुए अपेक्षा की है ।
यह भी देखें : औरैया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने धरना देकर सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया
कि वे नगर पंचायत दिबियापुर के सभी विवादित एवं अन्य मामलों को निस्तारित करवाने के लिए नगर पंचायत की तरफ से संबंधित न्यायालयों में प्रभावी पैरवी करते हुए नगर पंचायत का पक्ष प्रस्तुत करेंगे। अधिवक्ता कमलेश ने बताया कि नगर पंचायत ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा से पालन करेंगे और नगर पंचायत के सभी वादों को शीघ्र निस्तारित कराने के लिए संबंधित न्यायालय में प्रबल एवं प्रभावी पैरवी करेंगे।