Site icon Tejas khabar

तालाब में डूबने से प्रौढ़ की मौत

तालाब में डूबने से प्रौढ़ की मौत

तालाब में डूबने से प्रौढ़ की मौत

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज के तहत गांव शेखूपुर निवासी राजेश (55) शनिवार को गांव में निकले हुए थे जिनका शव तालाब मे‌ तैरता देखा गया। जानकारी के अनुसार गांव शेखुपुर निवासी टीकाराम के पुत्र राजेश सुबह घर से गांव में निकले हुए थे किंतु दोपहर के समय लोगों ने गांव के तालाब मे राजेश की लाश तैरती हुई देखी तो‌ गांव में सनसनी फैल गई।

यह भी देखें : आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़ा

जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । उसने शव को निकाल कर शनिवार को पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल अभी पुलिस राजेश का पैर फिसलने से हुई दुर्घटना मान रही है। जांच के बाद सही कारण का पता चल सकेगा।

Exit mobile version