- बिठौली थाना क्षेत्र के गांव गता का रहने वाला था दिव्यांग
- गला रेतकर निर्दयता पूर्वक की गई किशोर की हत्या
इटावा: जिले के थाना बिठौली क्षेत्र में मोर पंख बीनने के लिए घर से निकले एक दिव्यांग किशोर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्यारी किशोर का शो खेत पर फेंक कर भाग गए। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर घटना के खुलासे के लिए टीम लगाई है।
बिठौली थाना क्षेत्र के गता गांव निवासी संतोष दौरे का 10 साल का पुत्र नितिन सुबह 7:00 बजे घर से निकला था। कुछ ही देर बाद उसका चचेरा भाई 12 वर्षीय सत्यवान भी मोर पंख मिलने के लिए निकला।
यह भी देखें…औरैया में ढाई लाख की संदिग्ध करेंसी समेत दो हिरासत में…
लौटते समय गांव के बाहर खेत पर सत्यभान को चचेरे भाई नितिन का शव पड़ा दिखाई दिया। सत्यवान डरकर गांव की ओर भागा और परिजनों को घटना की जानकारी दी रोते बिलखते परिजन खेत पर पहुंचे जहां नितिन का शव पड़ा हुआ था, नितिन की गला रेत कर हत्या की गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक चकरनगर मस्सा सिंह बिठौली थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा।
यह भी देखें…भारत ने हाइपर सोनिक टेकनोलॉजी डेमेंस्ट्रेटर व्हीकल का किया सफलतापूर्वक परीक्षण
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता की। फिलहाल परिजनों ने घटना के पीछे किसी का नाम नहीं लिया है जिस पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।