औरैया । प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ० प्र० शासन लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के राज्यकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक सत्र अगस्त, 2023 हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने देते हुए अवगत कराया गया है कि 9 जून 2023 से “आई.टी.आई. चलो अभियान” के तहत शैक्षणिक सत्र अगस्त,2023 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। अतः समस्त संबंधित अधिकारी अभियान को गति प्रदान करने हेतु अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।