Home » भारत बंद को लेकर सड़क पर उतरा प्रशासन

भारत बंद को लेकर सड़क पर उतरा प्रशासन

by
भारत बंद को लेकर सड़क पर उतरा प्रशासन

भारत बंद को लेकर सड़क पर उतरा प्रशासन

  • डीएम एसपी ने खुद संभाला मोर्चा
  • पैदल किया गश्त

 उन्नाव। खबर उन्नाव से,जहां, भारत बंद के आह्वान पर जिला प्रशासन व खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड़ पर है । रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन , सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इं तजाम किये गए हैं। डीएम व एसपी ने सड़क पर उतरकर पैदल मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया । इसके अलावा जनपद के बॉर्डर पॉइंट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । वही लखनऊ कानपुर हाईवे पर नवाबगंज में बने टोल प्लाजा की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरों से हाईवे की सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी देखें : उन्नाव में सड़क हादसा,एक परिवार के चार लोगों की मौत

सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है । अग्निपथ के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया था । भारत बंद के आवाहन पर उन्नाव जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है रहा है उन्नाव पुलिस बल के अलावा खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर है । इसके अलावा रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है । रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अलावा जीआरपी स्थानीय पुलिस बल पल-पल की माउंटिंग कर रहा है ।

यह भी देखें : उन्नाव को भी मिला महानगरों की तर्ज पर I❤UNNAO सेल्फी प्वाइंट

डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार व एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरकर उन्नाव रेलवे स्टेशन का सघन निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी है । इसके अलावा डीएम व एसपी ने बस स्टेशन व शहर की भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर भी पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जो युवा है उन्हें लगातार अग्निपथ स्कीम के फायदे को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News