Tejas khabar

दिबियापुर में प्रशासन ने वेशकीमती भूमि से अतिक्रमण हटवाया

दिबियापुर में प्रशासन ने वेशकीमती भूमि से अतिक्रमण हटवाया
दिबियापुर में प्रशासन ने वेशकीमती भूमि से अतिक्रमण हटवाया

दिबियापुर । नगर में कांशीराम कालौनी के पास मौजूद उमरी ग्राम पंचायत की वेशकीमती सरकारी भूमि से बुधवार को अतिक्रमण हटवाया गया। गाटा संख्या-2457 में बीते दिनों कुछ दंबग लोगों ने जबरन अतिक्रमण करते हुये यहाँ पक्का निर्माण करवाना शुरु किया था। क्षेत्रीय लेखपाल के अवकाश पर होने पर प्रभारी लेखपाल जयप्रताप सिहं द्वारा चार अतिक्रमणकारियों के खिलाफ थाना पुलिस से शिकायत करते हुये अवैध कब्जों को रोकने की माँग की थी।वहीं थाना पुलिस की अनदेखी पर अन्य स्थानीय लोगों द्वारा भी सरकारी भूमि को कब्जाने की होड़ लग गयी।

यह भी देखें : 16 को प्रभारी मंत्री जैकी बॉटेगें प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त पत्र

वहीं बुधवार को उपजिलाघिकारी सदर रमेश यादव के पास जब लोगों की शिकायतें पहुंची तो उन्होने राजस्व निरीक्षक दिबियापुर शिव सिहं यादव तथा थानाप्रभारी रामसहाय पटेल को कब्जा रुकवाने को कहा।दोपहर बाद राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची जिसने अवैध कब्जों को जसीबी की मदद से ढहा दिया तथा अतिक्रमणकारियों को सूचीवद्ध करते हुये उच्चाघिकारियों को सूचना भेजी।

यह भी देखें : जालौन पुलिस ने असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ पकड़ा गया अभियुक्त निकला कोरोना पॉजिटिव

Exit mobile version