सभी धर्मगुरुओं के साथ सद्भाव को लेकर की बैठक
इटावा। जुमे की नमाज़ को लेकर सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई जिला अधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने सयुंक्त रूप से बैठक कर धर्म गुरुओं से जिले में शांति व्यवस्था और कानून कायम रखने में सहयोग करने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि इटावा हमेशा से गंगा जमुनी सभ्यता के लिये जाना जाता है और यहां के लोग हमेशा मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे का सहयोग करते रहते है।
यह भी देखें : गर्म दूध गिरने से गंभीर घायल हुए मासूम की इलाज के दौरान मौत
अधिकारियों ने बैठक में सभी धर्मों के आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिया।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, एसपी सिटी कपिल देव सिंह, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद समेत कई प्रभारी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।