- औरैया में डीएम एसपी ने पीस कमेटी की बैठक कर किया पैदल भ्रमण
- किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहे लोग
- अफवाह या सूचना मिले तो 112 नंबर पर अवगत कराएं
औरैया। यूपी के औरैया जिले में जिलाधिकारी प्रकाशचन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने संयुक्त रूप से कोतवाली औरैया मे आने वाले त्यौहारों तथा ज्ञानवापी फैसले के दृष्टिगत हिंदू, मुस्लिम, संभ्रांत लोगों, प्रधानों व गांव के चौकिदारों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों ने शान्ति-सौहार्द एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा देते हुए आपसी भाई चारे के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहारों को मनाने तथा साथ ही साथ वर्तमान मे फैल रही सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी जैसी अफवाह एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने के संबन्ध में अपील की।
यह भी देखें: हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आकर कबाड़ी की मौत
अगर किसी भी प्रकार की कोई अफवाह या सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 112 या निकट थाना पुलिस को अवगत कराएं । बैठक करने के बाद जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवस्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा ज्ञानवापी फैसले के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर पैदल गस्त कर ड्यूटीरत अधिकारी, कर्मचारियों को सतर्कता से डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव , थाना प्रभारी कोतवाली सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।