- क्षत्रिय महासभा का विजयदशमी मिलन समारोह 5 अक्टूबर को होगा
औरैया। क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 अक्टूबर पूर्वान्ह 11 बजे महाराणा प्रताप भवन मे क्षत्रिय महासभा, औरैया का विजयादशमी मिलन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे दिनेशप्रताप सिंह, मंत्री उ. प्र. शासन एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अभिजीत सिंह सांगा, सी पी चंद्र, सरिता भदौरिया, अविनाश चौहान, विक्रम सिंह पूर्व विधायक, सुलखान सिंह पूर्व महानिदेशक पुलिस उ. प्र., राजेन्द्र सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कानपुर देहात, अतुल चौहान, प्रमुख सरमनखेडा विकास खंड, गौरव चौहान ओज कवि आदि आयेगे। आयोजको ने अवगत कराया कि क्षत्रिय महासभा इस बार कोई जुलूस, शोभायात्रा नहीं निकाल रही है। केवल मिलन समारोह ही आयोजित किया गया है। पूर्व की भांति इस बार भी छात्रों को शील्ड एवं प्रमाणपत्र तथा आर्थिक रूप से कमजोर पांच छात्रों को रुपये दस दस हजार की मदद की जाऐगी।
यह भी देखें: औरैया में पीड़ित परिवारीजनों से डीएम,एसपी मिले,बंधाया ढांढस, खुलासे में लगी 10 टीमें
आर्थिक रूप से कमजोर दो परिवारों को उनकी बेटियों की शादी वास्ते रुपये पच्चीस पच्चीस हजार की मदद की जायेगी। अस्सी वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सम्मानित किया जायेगा। किसी भी क्षेत्र मे विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में पधारने वाले सभी आगुन्तको से अनुरोध है कि जालौन चौराहे के पास, साईं होटल के बगल से आनेपुर जाने वाली रोड पर सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। किसी जुलूस या अन्य जगह से क्षत्रिय महासभा का कोई सरोकार नहीं है। उपरोक्त जानकारी क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह द्वारा दी गई है। उधर करणी सेना भारत द्वारा आयोजित 5 अक्टूबर को निकलने वाला जुलूस 144 धारा को देखते हुए प्रशासन ने रद्द कर दिया है, केवल जनसभा करने की अनुमति दी गई है। उपरोक्त जानकारी एसडीएम औरैया मनोज कुमार द्वारा दी गई है।