नगर पंचायत फफूंद में बनी गोशाला तथा सार्वजनिक इज्जतघर का किया निरीक्षण
फफूंद । नगर पंचायत फफूंद में बनी गोशाला था सार्वजनिक इज्जतघर का एडीएम ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान गौशाला में कमजोर गाय मिलने तथा सार्वजनिक इज्जतघर में गंदगी होने पर उन्होंने सम्बंधित कर्मचारियों की फटकार लगाई और संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगने के निर्देश दिए । शुक्रवार को एडीएम महेंद्र पाल सिह ने नगर पंचायत फफूंद में स्थित नुमाइश मैदान में बने इज्जतघर का निरीक्षण किया जिसमें गंदगी होने पर उन्होंने ईओ विनय शुक्ला को सम्बंधित केयर टेकर संजीव कुमार व प्रमोद कुमार को नोटिस जारी करके जबाब मांगने को कहा तथा तत्काल सफाई करवाने के लिए कहा।
यह भी देखें : फफूंद माइटी लायंस ने रशियन फाइटर को 8 विकेट से व डीटैक वॉरियर्स ने दिल्ली पिज़्ज़ा स्ट्राइकर को 41 रनों से हराया
इसके बाद में नगर में बने पूर्व प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखा जो बंद था जिस पर उन्होंने पूछा यह कब से बन्द है जिस पर सही से कोई बता नहीं पाया तो उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग में कुछ नया करवाकर कोई सरकारी कार्यालय खुलवाया जा सकता है। उसके बाद में वह ककोर मार्ग पर बनी गौशाला पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया जहां पर गौवंशो के लिए बनी पानी की नादी को देखा तो उसमे नीचे काई जमा थी । केयर टेकर मनोज कुमार से पूछा कितने गौवंश हैं तो उसने बताया 113 गौवंश हैं । गौशाला में गंदगी तथा तीन गौवंशो का पेट फुला था जिसके सम्बंध में पूछा तो बताया गया की इनका इलाज चल रहा है। कमजोर गौवंश मिलने पर एडीएम ने कड़ी जाराजगी ब्यक्त की तथा सर्दी से बचाव के इंतजाम देखे जिस पर उन्होंने कहा कि गौवंशो के शरीर पर बोरा लपेटे जिससे यह सुरक्षित रहैं। निरीक्षण में मिली कमियों पर एडीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों की फटकार लगाई ।