Tejas khabar

स्पीकर का फैसला नही खत्म होगी अदिति और राकेश की विधायकी

स्पीकर का फैसला नही खत्म होगी अदिति और राकेश की विधायकी
स्पीकर का फैसला नही खत्म होगी अदिति और राकेश की विधायकी

काँग्रेस की बगावती विधायकों के खिलाफ याचिका खारिज

लखनऊ:  भाजपा के पक्ष में बोलने वाले कांग्रेस पार्टी से चुनी गई रायबरेली की विधायक अदिति सिंह औऱ दूसरे बागी कांग्रेस विधायक राकेश सिंह की मुश्किलें अब खत्म होती नजर आ रही है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका मिला है। पार्टी के दो विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की याचिका विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दी है। कांग्रेस ने इन दोनों की सदस्यता खत्म करने की मांग की थी। विधानसभा अध्यक्ष ने लंबी सुनवाई के बाद कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी। अब कांग्रेस से निलंबित अदिति सिंह तथा राकेश सिंह विधायक बने रहेंगे।

यह भी देखें… कानपुर कांड : पुलिस ने लूटी गई एके-47 व इंसास राइफल बरामद की

इस आशय का फैसला विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सुनाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के दोनों बागी विधायकों अदिति सिंह व राकेश सिंह की सदस्यता रद्द करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। स्पीकर ने दोनों याचिकाओं को बलहीन बताते हुए उन्हें खारिज किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की याचिका को खारिज करते हुए विधायक अदिति सिंह व राकेश सिंह की सदस्यता बरकरार रखी है।

यह भी देखें… सन्दिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी

पूर्व में दोनों विधायकों के बगावती तेवर दिखाने के बाद कांग्रेस ने रायबरेली से विधायक अदिति सिंह तथा रायबरेली के ही हरचंदपुर से पार्टी के विधायक राकेश सिंह के दलबदल कानून के तहत इनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका भेजी थी। लंबी सुनवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला सुरक्षित रखा था।

विधायक अदिति सिंह ने मीडिया से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। विधानसभा अध्यक्ष ने बहुत सही निर्णय लिया। उनके निर्णय का स्वागत है।

यह भी देखें… पीएम मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से की बातचीत

Exit mobile version