Home » पंचायत चुनाव की तैयारियां परखने फर्रुखाबाद पहुंचे एडीजी बोले, गड़बड़ी करने वाले भुगतने को तैयार रहें

पंचायत चुनाव की तैयारियां परखने फर्रुखाबाद पहुंचे एडीजी बोले, गड़बड़ी करने वाले भुगतने को तैयार रहें

by
  • पूर्व के चुनाव में व्यवधान पैदा करने वाले चिन्हित किए जाएं
  • कोविड-19 के नियमों का पालन कराए पुलिस

फर्रुखाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर फर्रुखाबाद जिले में चल रही पुलिस की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी भानु भास्कर व आईजी मोहित अग्रवाल नें पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की हकीकत को परखा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव पूर्ण रूप से शांतिप्रिय तरीके से कराया जाएगा, जो गड़बडी करेगा वह अंजाम भुगतने को भी तैयार रहे। एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित होगी। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण को लेकर भी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सचेत रहने को कहा।

 एडीजी ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष नजर रखे जाने की आवश्यकता है। गांव में विवाद होने पर उसे गंभीरता पूर्वक देखा जाए। इसके अलावा ऐसे गांवों को चिन्हित कर लिया जाए जहां पूर्व के चुनाव में हंगामा या मारपीट की घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा ऐसे लोग भी चिन्हित किए जाएं जो पूर्व के चुनाव में व्यवधान पैदा कर चुके हैं। एडीजी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को बाधा पहुंचाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है।

एडीजी ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट व अन्य घटनाएं बढ़ेंगी, ऐसी घटनाओं को किसी भी हालत में नजरअंदाज ना किया जाए । सूचना मिलते ही तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण तेजी के साथ दोबारा शुरू हो गया है, शासन की मंशा के अनुरूप लोग घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। बाजारों में भीड़ भाड़ न होने पाए, लोग यातायात नियमों के साथ ही कोविड नियमों का पालन करें यह सुनिश्चित करना थाना पुलिस का कार्य है। बैठक में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा आदि रहे।

एडीजी ने बताया कि बैठक में पूर्व में गांवों में जो विवाद हुए हैं उनमे आपसी रंजिश को कम करने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं। बूथ पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही को कहा गया है। जिला बदर अपराधियों पर पुलिस नजर रख रही है, चुनाव चुनौतीपूर्ण है लेकिन शान्तिपूर्ण तरीके से निपटेगा। जनपद में कितनी फोर्स रहेगी इसकी भी समीक्षा की गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News