औरैया: कोरोना संक्रमण रोकने व कानून व्यवस्था के संबंध में शनिवार को औरैया में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में 5 जिलों के पुलिस अफसर जुटे। औरैया के निकट देवकली पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर, पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक जालौन डां0 सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सिंह आदि अधिकारी प्रमुख रूप से रहे। एडीजी जोन ने इन जनपदों में कोरोना संक्रमण रोकने की तैयारियों, स्थिति व कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की। अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह नेअधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
औरैया पहुंचे एडीजी, 5 जिलों के अफसरों संग की बैठक
1.5K