Home » एआरटीओ कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी ने की छापेमारी

एआरटीओ कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी ने की छापेमारी

by
एआरटीओ कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी ने की छापेमारी
एआरटीओ कार्यालय पर अपर जिलाधिकारी ने की छापेमारी
  • मौके से भाग खड़े हुए दलाल चंद मिनट में फ़ैल गया सन्नाटा
  • जिले के एआरटीओ कार्यालय में जमा रहता है दलालों का अड्डा
  • बीते दिन दलाल द्वारा आरआई बलवंत सिंह के साथ अभद्रता के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन

औरैया। ककोर मुख्यालय स्थित एआरटीओ कार्यालय पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी ने छापामार कार्रवाई की , जिससे दलालों में भगदड़ मच गई। चंद मिनटों में सन्नाटा व्याप्त हो गया। आरटीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है। बीते दिन एक दलाल द्वारा संभागीय निरीक्षक के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता की गई थी। इसी को लेकर जिला प्रशासन सर्तक हुआ है।

यह भी देखें :स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क स्वेटर वितरित किए गए

आरटीओ कार्यालय पर शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने आवश्यक छापामार कार्रवाई की जिसके चलते कार्यालय पर मौजूद दलालों व दुकानदारों में भगदड़ मच गई। वह लोग अपनी-अपनी दुकानें व वस्ता छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान एडीएम ने मौजूद लोगों से बातचीत की , तथा उनके विषय में जानकारी हासिल की है। श्रीमती एडीएम ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि शुक्रवार को वह छूट दे रही है , लेकिन अगले दिन कोई भी दुकान व दलाल कार्यालय के बाहर दिखाई नहीं देना चाहिए , यदि दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें :इटावा में शादी से लौट रहे महाराष्ट्र मे काम करने वाले मजदूर की चाकुओं से गोद कर हत्या

इसके अलावा उनकी गुमटियों को जेसीबी मशीन मंगवा कर हटवा दिया जाएगा। इस मौके पर एडीएम ने अंशुल , प्रेम कुमार , आकाश गुप्ता , राहुल सिंह , अजीत दुबे , तेज प्रताप गौतम , राजेश कुमार शर्मा , दिलीप कुमार , राहुल , बदन सिंह , रूप राशि व राजीव कुमार आदि से बातचीत की है। जिस पर उन लोगों ने बताया कि कोई परमानेंट लाइसेंस के लिए , तो कोई लर्निंग लाइसेंस के लिए तथा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एवं फाइनेंस करवाने के लिए व वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए , वाहन का ट्रांसफर कराने के लिए एवं लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए आये हुए हैं। पूछताछ करने वालों में कोई भी दलाल मौजूद नहीं था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News