
दिबियापुर मंडी स्थिति धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करती अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान
दिबियापुर । बुधवार को अपर जिलधिकारी रेखा एस चौहान ने दिबियापुर मंडी स्थित धानक्रयकेंद्र का निरीक्षण किया,दिबियापुर में खाद्य विभाग के दो केंद्र हैं।पहले केंद्र पर 22 क़िसानो से 1056कुंतल की ख़रीद हुई है।मौक़े पर कृषक संजय कुशवाहा से अंगूठा अपने सामने ईपॉप मशीन पर लगबाया ।वही केंद्र पर उपस्थित केंद्रप्रभारी प्रदीप यादव से सारे अभिलेख देखे और निर्देशित किया |
यह भी देखें : यातायात रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
कि छोटे क़िसानो को प्राथमिकता दी जाये।केंद्र पर कृषकों द्वारा लाए जाने वाले अभिलेखों के सम्बंध में जानकारी केंद्र पर देने के लिए सूचना चस्पा की जाय।दूसरे केंद्र पर केंद्रप्रभारी सप्लाई iइंस्पेक्टर कृपा शंकर उपस्थित थे।16 तारीख़ से ख़रीद प्रारम्भ हुई है।अभी तक ३ किसानो से 166 कुंतल की ख़रीद हुई है।दोनो प्रभारियों को हिदायत दी गयी कि आपस में समन्वय रखते हुए पारदर्शी तरीक़े से ख़रीद करें ताकि अनावश्यक रूप से कृषकों की भीड़ न लगे।