औरैया । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था। उन्होंने कहा कि संविधान ही है जो हमें स्वतंत्र देश के एक स्वतंत्र नागरिक की भावना का अनुभव कराता है। संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार हमें हमारे अधिकार देते है |
यह भी देखें : इटावा सफारी पार्क में शेर बाहुबली और केसरी की बिगड़ी हालत
वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमें अपने दायित्वों की भी याद दिलाते है। इस मौके पर कलेक्ट्रेट के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें। उधर अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में समस्त पुलिस अधिकारी/कर्म0गण के साथ संविधान की उद्देशिका के तहत सभी को संपूर्ण प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका के तहत शपथ ली गयी ।