- यातायात माह का अपर पुलिस महानिदेशक ने किया शुभारंभ
- पूरे महीने चलेगा यातायात माह अभियान
मैनपुरी पुलिस लाइन के प्रागंण में विशेष यातायात माह का शुभारम्भ किया गया यातायात माह 1 नबम्बर से 30 नबम्बर तक चलाया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आगरा जोन अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सलामी स्थल पर पहुंचकर सलामी ली तथा कार्यक्रम मंच पर पहुंचकर कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये आसमान में गुब्बारे छोडकर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।
यह भी देखें: ओपी राजभर का बयान संघ प्रमुख के इशारे पर चल रही है सरकार
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जनपद के वरिष्ठ गणमान्य लोग, व्यापारी, विद्यालय संचालक, वाहन स्वामी, वाहन चालक, समाजसेवी, एनसीसी छात्र व छात्राओं के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने भी अपने विचार रखे तथा यातायात नियमों के बारे गहनता से बताया । इस अवसर पर आम जनमानस को हेलमेट भी वितरित किए गए तो वही कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस महानिदेशक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने क्या कुछ कहा जरा सुनिये ।