Home » औरैया पहुंचे अपर मुख्य सचिव बोले, सैंपल की संख्या बढ़ाकर कोरोना पर लगाई जाए लगाम

औरैया पहुंचे अपर मुख्य सचिव बोले, सैंपल की संख्या बढ़ाकर कोरोना पर लगाई जाए लगाम

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले में कोरोना वायरस के साथ ही संचारी रोग नियंत्रण के लिए जनपद में तैनात किए गए नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव ने संचारी रोग के साथ ही कोरोना वायरस के नियंत्रण को सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के साथ प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए और रोगों पर नियंत्रण पाने हेतु गांवों में प्रधानों को जागरूक करने की बात कही।

शासन की ओर से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु जनपद में दो दिवसीय भ्रमण पर आए अपर मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव ने बुधवार की सुबह औरैया पहुंचे और सबसे पहले कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान उनके द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम, विशेष साफ-सफाई, फागिंग, एण्टीलार्वा दवाओं का छिड़काव, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ रोकथाम, कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद की व्यवस्थाओं सहित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

यह भी देखें…भाजपा बूथ अध्यक्ष बोले, 54 साल का हूं शिक्षक भी हूं- ऐसा अपमान जीवन में कभी नहीं हुआ

अपर मुख्य सचिव ने संचारी रोग एवं कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किये जा रहे कार्यों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एवं कोविड-19 के संबंध में ग्राम प्रधानों को जागरूक किया जाय कि वे किस प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण एवं संचारी रोगों पर प्रभावी रोकथाम के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए की वह किसी भी रूप में कोरोना वायरस के साथ-साथ संचारी रोगों पर नियंत्रण में शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती के साथ अनुपालन कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरते।

यह भी देखें…फोन करके अपर मुख्य सचिव ने जाना मरीजों का हालचाल

उन्होंने सीएमओ से जनपद में कोविड-19 महामारी के विषय में संपूर्ण जानकारी ली। इस पर सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 339 कोरोना मरीज है जिसमें से 163 मरीज ही एक्टिव हैं जबकि 174 मरीज ठीक होकर सकुशल घर वापस जा चुके हैं। नोडल अधिकारी ने सीएमओ से डोर टू डोर किए गए सर्विलांस एवं सैम्पलिंग हेतु की गई व्यवस्था के बारे में पूछा जिस पर सीएमओ ने बताया कि जनपद में अभियान चलाकर डोर टू डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की गई एवं सैंपलिंग हेतु कई बूथ बनाए गए जिस पर लोगों ने आकर अपना सैंपल दिया। नोडल अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि वह सैंपल की संख्या बढ़ाएं एवं कोरोना मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाये

यह भी देखें…औरैया में हाइवे पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

नोडल अधिकारी ने नगर पालिका और नगर पंचायतों से नगर में कराए जा रहे साफ-सफाई सैनिटाइजेशन आदि के संबंध में जानकारी ली जिस पर अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा नगर में सुबह शाम समय साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है, साथ ही फागिंग भी कराई जा रही है। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से सैनिटाइजेशन व साफ सफाई कराते रहें, साफ सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को उचित जगह पर डंप किया जाए। ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन के संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह न्याय पंचायत वार इसकी मॉनिटरिंग करें एवं नियमित रूप से सफाई कर्मचारी के माध्यम से गांव में साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने डीपीआरओ से ग्राम पंचायतों से भेजी जा रही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

यह भी देखें…खुलासा : गिरफ्तार पीएनबी के पूर्व मैनेजर ने पांच और किसानों के नाम पर 10.81 लाख कृषि लोन निकाला

पेयजल व्यवस्था को लेकर उन्होंने जल निगम के सहायक अभियंता से पेयजल हेतु की जा रही व्यवस्था के विषय में जानकारी ली। जिस पर जल निगम के सहायक अभियंता ने बताया कि पेयजल हेतु जनपद में कई पेयजल परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, अभी हाल ही में तीन नई पेयजल परियोजना का निर्माण कराया गया जिनमें से दो परियोजनाओं को हैंडओवर भी कर दिया गया है, एक पेयजल परियोजना की टेस्टिंग चल रही है जल्द ही उसे भी हैंड ओवर कर दिया जाएगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि पेयजल परियोजना से अधिक से अधिक लोगों को कनेक्शन दिये जाए।

यह भी देखें…ऑनलाइन सट्टे की खाई वाड़ी करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार

इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह में बताया कि जनपद में कोरोना महामारी पर लगाम लगाए जाने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं, जनपद में एक कोविड कमाण्ड कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई जिसमें प्रतिदिन कोरोना मरीजों से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनीति, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रेखा एस. चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह, एएसपी कमलेश दीक्षित, प्रभारी सीडीओ हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त बीडीओ व अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News