Home » फोन करके अपर मुख्य सचिव ने जाना मरीजों का हालचाल

फोन करके अपर मुख्य सचिव ने जाना मरीजों का हालचाल

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले में कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा हेतु दो दिवसीय दौरे पर आए अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेमंत राव ने दिबियापुर सीएचसी में बने एल वन कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएससी प्रभारी से अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी ली। जिस पर डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि अस्पताल में कुल 35 बेड है, अस्पताल में 20 कोरोना मरीज भर्ती है, इसमें से 17 पुरुष मरीज व 3 महिला मरीज है, इन 20 मरीजों में से 17 मरीज असिम्पटोमेटिक व 3 सिम्पटोमेटिक है।

यह भी देखें…खुलासा : गिरफ्तार पीएनबी के पूर्व मैनेजर ने पांच और किसानों के नाम पर 10.81 लाख कृषि लोन निकाला

उन्होंने 2 मरीजों से फोन पर बात की जिसमें से एक सहार व एक नारायणपुर का रहने वाला है। उन्होंने मरीजों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी हालचाल पूछा एवं उनके खाने पीने नहाने आदि के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर मरीजों ने बहुत ही संतोषजनक जवाब दिया। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसके बाद नोडल अधिकारी ने सीएचसी प्रभारी से कहा कि वह मरीजों को सील्ड पैक बोतल में पानी उपलब्ध कराएं, मरीजों की सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए यदि किसी मरीज को कोई दिक्कत हो तो उसका तत्काल समाधान किया जाए।

यह भी देखें…औरैया में हाइवे पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

इसके अलावा उन्होंने मरीज के भोजन हेतु स्थापित किचन का भी निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने खाने की गुणवत्ता को चेक किया और किचन में कार्य कर रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह किचन में साफ सफाई रखें एवं प्रत्येक समय मास्क का प्रयोग करें। मरीजों को समय से खाना दिया जाए और खाने में मरीजों की पसंद का भी ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के रहने खाने-पीने आदि की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर सुरक्षा उपकरणों के साथ ही मरीज के पास जायें। उन्होंने सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि वह मरीजों के संपर्क में आने वाले डॉक्टरों का भी समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करातीं रहें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News