Tejas khabar

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, सैम बॉम्बे गिरफ्तार

मुम्बई: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है। वह हमेशा अपने बोल्ड फोटोस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार पूनम किसी और चीज को लेकर चर्चा में आई हैं। पूनम पांडे कुछ दिनों पहले अपने बॉयफ्रेंड से मुंबई से शादी की थी। जिसको लेकर बा कई दिनों तक सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रही। एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी. ऐसा माना जा रहा था कि एक्ट्रेस ने खुद को सेटल करने का फैसला लिया है। अब शादी के कुछ दिनों बाद ही पूनम पांडे ने पति पर मारपीट का आरोप लगा दिया है।

पूनम पांडे की शादी के बाद मारपीट की खबर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर पूनम पांडे और उनके बॉयफ्रेंड का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। पूनम ने पति सैम पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद सैम को गोवा में गिरफ्तार भी कर लिया गया है।  मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला सोमवार की रात का है। पूनम पांडे के आरोप के बाद उनके पति सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज की गई श‍िकायत के मुताबिक, दक्ष‍िण गोवा के एक गांव में पूनम पांडे किसी फिल्‍म की शूटिंग कर रही थीं. यह घटना उसी दौरान की है. कानाकोना पुलिस थाने के इंस्‍पेक्‍टर तुकाराम चव्‍हाण की मानें तो पूनम ने अपनी श‍िकायत में कहा है कि सोमवार रात उनके पति ने उन्‍हें मोलेस्‍ट किया और उनके साथ मारपीट भी की। इसके अलावा सैम ने उन्हें धमकी भी दी।

बता दें कि कपल ने 10 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपने विवाह की घोषणा की थी. इसके बाद पूनम और सैम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था. दोनों हनीमून के लिए गोवा गए हुए थे। और अब सोमवार को ही दोनों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर दोनों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

Exit mobile version