तेजस ख़बर

कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों और बीमार लोगों को लगवाएं कोरोना वैक्सीन

कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों और बीमार लोगों को लगवाएं कोरोना वैक्सीन
कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों और बीमार लोगों को लगवाएं कोरोना वैक्सीन

इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने औरैया जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच कर शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा लिया। अछल्दा सीएचसी पर उन्होंने वैक्सीन सत्र का उदघाटन किया और अपनी मौजूदगी में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगवाए। इस मौके पर सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है भारत के अलावा कई देशों में यहां बनी वैक्सीन जा रही है उन्होंने जन सामान्य से अपील की कि 60 साल के ऊपर के लोगों तथा 45 साल से ऊपर के बीमार लोगों को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाकर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं।उन्होंने कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है यह महाराष्ट्र में बढ़ रही है दिल्ली में फिर से शुरू हुई है कई राज्यों में लोग इसकी चपेट में है ऐसे में कार्यकर्ता भी ज्यादा से ज्यादा प्रेरित कर वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल पहुंचाए वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और यह फ्री दी जा रही है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव , चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा , एसडीएम विधूना ,सीओ विधूना ,प्रवीन सक्सेना, डॉ पूजा वर्मा , बीपीएम आशिफ , यूनिसेफ बीएमसी सुबोध चतुर्वेदी , दीनदयाल ,राजेश यादव एवं समस्त स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version