औरैया। जिले में सरकारी भूमि व तालाब आदि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ अभियान चलाने को कहा गया है अवैध कब्जे से सरकारी जमीन तालाब आज मुक्त कराए जाएंगे और संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
यह भी देखें : खुशखबरी! सैफई विश्वविद्यालय से विश्व को मिली कोरोना के उपचार की दिशा
उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को जारी आदेश में कहा है कि प्राय: ग्रामसमाज की जमीन, तालाब, खलिहान, चरागाह, खाद के गड्ढे, बंजर व ऊसर आदि की सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायतें मिल रहीं हैं।
यह भी देखें : औरैया में महिला स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप
जिन्हें संज्ञान में लेते हुए उन्होंने थाना बिधूना, एरवाकटरा, बेला, अछल्दा, सहायल, फफूंद व दिबियापुर के थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इसकी जांच कर लें और यदि ऐसी शिकायत प्राप्त होती है कि उनके क्षेत्र के किसी गांव में ग्रामसमाज की जमीन, तालाब, खलिहान, चरागाह, खाद के गड्ढे, बंजर व ऊसर आदि की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है तो उसे तत्काल हटवायें यदि निर्माण कार्य किया रहा है तो उसे ध्वस्त करायें और ऐसे प्रकरणों की जांच कर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लोक सम्पत्ति अधिनियम की धारा 2/3/4 के तहत रिपोर्ट दर्ज करना सुनिश्चित करें।