Tejas khabar

अलग अलग थाना क्षेत्रों में 11 अभियुक्तों के खिलाफ शांतिभंग में हुई कार्यवाही

अलग अलग थाना क्षेत्रों में 11 अभियुक्तों के खिलाफ शांतिभंग में हुई कार्यवाही
अलग अलग थाना क्षेत्रों में 11 अभियुक्तों के खिलाफ शांतिभंग में हुई कार्यवाही

औरेया । मंगलवार को थाना अजीतमल के उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा अभियुक्त रामचंद्र पुत्र स्व0 राम भरोसे निवासी लल्ली का पुरवा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 15 लीटर कच्ची नाजायज देशी शराब बरामद हुए । वही थाना अजीतमल के उ0नि0 अजय पाल द्वारा अभियुक्त तिलक सिंह पुत्र जय सीराम निवासी सुअटपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया।

यह भी देखें : एंबुलेंस कर्मचारियों ने नौकरी से निकाले जाने पर जताया रोष

अभि0 के कब्जे से 20 देशी क्वार्टर देशी शराब बरामद हुए । थाना फफूंद के उ0नि0 धर्मवीर सिंह द्वारा अभियुक्त छोटे उर्फ आनन्द पुत्र राजबहादुर शर्मा निवासी सल्हूपुर थाना फफूंद जनपद औरेया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 245/21 धारा 13 G ACT (सट्टा)का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से जामा तलाशी से 2370 रुपये व एक सट्टा पर्ची व एक पेन बरामद हुआ ।

यह भी देखें : 10 -10 हजार रु के इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना अजीतमल के निरीक्षक अपराध ग्याप्रसाद बर्मा मय हमराह म0का0 माया देवी द्वारा मु0अ0स0 166/21 धारा 498A/306 आईपीसी में वांछित अभियुक्ता कमलेश कुमारी पत्नी अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम बल्लापुर थाना अजीतमल को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। उधर जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 11 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया

Exit mobile version