Home » ऐसा काम करें जिससे वादकारियों का भरोसा बना रहे और लगे कि सही न्याय हुआ है

ऐसा काम करें जिससे वादकारियों का भरोसा बना रहे और लगे कि सही न्याय हुआ है

by
ऐसा काम करें जिससे वादकारियों का भरोसा बना रहे और लगे कि सही न्याय हुआ है
  • न्यायिक कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करें अधिवक्ता, जिला जज ने दी नसीहत
  • औरैया सदर तहसील में राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण

औरैया। औरैया सदर तहसील सभागार में आयोजित राजस्व अधिवक्ता एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित अधिवक्ताओं को जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तव की मौजूदगी में न्यायिक कार्य से संबंधित शपथ दिलाई।
इस मौके पर जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि न्याय कार्य बहुत ही संवेदनशील है, इसमें हर पहलू को बहुत ही बारीकी से समझना पड़ता है। इसमें जरा सी चूक बहुत बड़ी गलती साबित होती है, इसलिए इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादित करें।

यह भी देखें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ, 2500000 करोड़ के निवेश की उम्मीद

उन्होंने कहा कि उनके स्तर से हरसंभव प्रयास किया जाएगा कि आप लोगों को बाद निस्तारण में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए और वादकारियों को शीघ्र से शीघ्र सही न्याय मिल सके। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें, जिससे वादकारियों का विश्वास बना रहे और वह अपने वादों के निस्तारण से संतुष्ट भी हों। उन्होंने कहा कि आप अपने कार्य को इस प्रकार अंजाम दें कि वादी और प्रतिवादी पूरे विश्वास के साथ यह कह सके कि मेरे साथ कोई गलत नहीं हुआ है और जो निर्णय हुआ वह सही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News