Home » एसीएमओ ने 50 शैय्या अस्पताल में एम्बुलेंस का किया निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

एसीएमओ ने 50 शैय्या अस्पताल में एम्बुलेंस का किया निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

by
एसीएमओ ने 50 शैय्या अस्पताल में एम्बुलेंस का किया निरीक्षण दिए दिशा-निर्देश

औरैया। मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एसीएमओ डॉक्टर शिशिर पुरी ने शहर के 50 शैय्या अस्पताल में 108 /102 एंबुलेंस का निरीक्षण किया। जिसमे ऑक्सीजन, दवाइयां, बीपी मशीन का निरीक्षण किया। सभी व्यवस्था उचित मिली। मरीजो को कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखने को कहा। यातायात नियम पालन करने के लिए दिशा-निर्देश दिये। पीएम अंकुश बजपेयी ईएमई सतेंद्र कुमार व ब्रज मोहन मौजूद रहे।

यह भी देखें : पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर व्यापारियों से किया संवाद

50 शैय्या जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस सेवा प्रदाता 108 एम्बुलेंस का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शिशिर पूरी ने निरीक्षण के दौरान उन्होंने एम्बुलेंस चालकों एवं ईएमटी को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं वर्तने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। ड्यूटी को ड्यूटी की तरह करें। मरीजो एवं उनके तीमारदारों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होना चाहिए। कार्य के प्रति शिथिलता पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News