अछल्दा क्षेत्र के घसारा गांव निवासी फौजी रामजी तिवारी का निधन
औरैया। औरैया के अछल्दा क्षेत्र में रहने वाले एक फौजी की लेह में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया, फिलहाल परिजन लेह के लिए रवाना हो गए हैं। घर पर मृतक की पत्नी, बच्चों और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि हमें सेना कि एक अधिकारी का फोन आया था कि तुम्हारे पुत्र की मौत बंकर में आग लगने के कारण हो गई है। अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव निवासी रामजी तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी जो कि लेह में आर्मी के सूबेदार पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान बंकर में आग लगने से उनकी मौत हो गई ।
यह भी देखें : औरैया में खनन चेकिंग पर निकले एसडीएम की गाड़ी में बस ने मारी टक्कर, तीन घायल
जवान की मौत की खबर सुनकर गुरुवार सुबह घसारा में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि सुबह मृतक फौजी के भाई गोपाल तिवारी के मोबाइल के माध्यम से जानकारी हुई कि लेह मे सूबेदार के पद पर में तैनात थे मौत की सूचना के फौजी की पत्नी पूजा व बच्चे वैभव और अनुष्का का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक फौजी का शव शुक्रवार को गांव आने की संभावना है।
परिजनों ने बताया कि रामजी छुट्टी लेकर पिछले महीने घर पर आए थे और इटावा में मकान बनवा कर वापस चले गए थे।