Tejas khabar

औरैया में बाइक पिकप की टक्कर से अछल्दा स्टेशन मास्टर की मौत

औरैया में बाइक पिकप की टक्कर से अछल्दा स्टेशन मास्टर की मौत
औरैया में बाइक पिकप की टक्कर से अछल्दा स्टेशन मास्टर की मौत

औरैया। यूपी के औरैया जिले में मंगलवार देर शाम दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर रोड पर रेलवे स्टेशन से ड्यूटी कर बाइक से घर आ रहे अछल्दा के स्टेशन मास्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम अछल्दा स्टेशन मास्टर अवधेश पुत्र मंशाराम (40 वर्ष ) निवासी बर्रु थाना सहायल औरैया अछल्दा स्टेशन से ड्यूटी कर 4 बजे बाइक से घर वापस लौट रहे थे। नहर रोड पर अछल्दा की तरफ से आ रही पिकप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे स्टेशन मास्टर की मौके पर मौत हो गई। हादसा देख राहगीरों ने सूचना दिबियापुर थाना पुलिस को दी । सूचना पर दिबियापुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी मोहम्मद शाकिर मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे व शव को दिबियापुर सीएचसी अस्प्ताल पहुंचाया व परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो अस्पताल उनके करुण क्रंदन से गूंज गया।

यह भी देखें: भैंसोल ग्राम में मानक के अनुरूप नहीं बन रहा पंचायत घर

Exit mobile version