तेजस ख़बर

ठेकेदार व साथियों पर पथराव, लूट का आरोप

औरैया। जिले के अजीतमल क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कार्य करा रहे एक कर्मचारी ने कुछ लोगों पर अपनी कार पर पथराव कर रुपए लूट लिए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली अजीतमल पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी देखें : तीनों चरण में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा देखें विस्तार से ..

मंजेश कुमार मिश्र बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मेंटीनेंस विभाग के अंतर्गत कार्यरत हैं। एक्सप्रेस वे अंतर्गत ग्राम बल्लापुर के पास एक पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए एक ठेकेदार के अंतर्गत कुछ लोग कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि निर्माण कार्य, मानक अनुरूप न होने से मंजेश मिश्र ने चेतावनी देते हुए सही निर्माण किए जाने के लिये कहा तो वह लोग अपनी मजदूरी का पैसा मांगने लगे और कार्य बंद कर दिया। बाधित कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए दूसरे श्रमिकों से कार्य कराया जाने लगा। आरोप है कि इस पर कुछ लोगों ने कार्य मे व्यवधान कर उससे कार में बैठकर बात करने के लिये कहा। जब कार में बैठ गया तो ठेकेदार ने मारपीट करते हुए श्रमिकों को मजदूरी देने के लिए रखे एक लाख 20 हज़ार रुपए से भरा उसका बैग लूट लिया और कार से कूद गया। साथ ही आरोपियों ने उसकी कार पर पथराव किया,किसी तरह उसने कार भगाकर जान बचाई। अजीतमल कोतवली प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि मामला लूट का नही है,मजदूरों के पैसों के लेनदेन का विवाद है। इसकी जांच की जा रही है

Exit mobile version