Home » औरैया में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा, पांच लाख का जुर्माना

औरैया में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा, पांच लाख का जुर्माना

by
औरैया में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा, पांच लाख का जुर्माना
  • बिधूना कोतवाली क्षेत्र की घटना में आरोपी को फांसी की सजा हुई
  • विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट ने सुनाई सजा
  • अक्टूबर 2021 की घटना में सुनाई हुई फांसी की सजा
  • एडीजे मनराज सिंह ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
  • घटना के बाद से अभी तक चल रहा पीड़ित का इलाज

औरैया। यूपी के औरैया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 3 साल की बच्ची से बेहद दरिंदगी के साथ दुष्कर्म किए जाने के आरोपी को विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए फांसी की सजा सुनाई है ।आरोपी पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जिले के बिधूना कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 साल की बच्ची के साथ गांव के ही प्रेम नरेश ने 20 अक्टूबर 2021 को बच्ची को घर में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया था।

यह भी देखें : अजीतमल ब्लॉक में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ढाई करोड़ से ज्यादा की कार्ययोजनाओं का किया लोकार्पण मंच पर गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां

बच्ची की हालत बेहद गंभीर हो गई थी जिस पर और उसका लगातार इलाज चला और आज भी वह उस सदमे से नहीं उबर पाई है और बीमार है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी प्रेम नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। मामले में डीजीसी अभिषेक मिश्र, एडीजीसी जितेंद्र तोमर व मृदुल मिश्रा ने पैरवी करते हुए आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की।

यह भी देखें : दोस्त के साथ परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत , साथी घायल

इस पर अदालत ने आरोपी प्रेम नरेश को गत नौ फरवरी को दोषी करार दिया था। मंगलवार को इस मामले में जिला अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो मनराज सिंह ने आरोपी को मृत्युदंड की सजा दी और पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। जिस समय अदालत ने फांसी की सजा सुनाई उस समय अदालत में मौजूद आरोपी प्रेम नरेश के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और वह चुपचाप जेल चला गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News