अयाना। महिला पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपी को बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बबाइन चौकी प्रभारी विमलेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह कैथौली मोड़ से मिलक गांव निवासी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है।
यह भी देखें : जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करता है मीडिया: योगी
थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल ने बताया कि 13 फरवरी को गांव मिलक में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इसमें गांव के रिंकू ने अभिलाष सिंह की पत्नी नेहा पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।