मैनपुरी। लोकसभा उपचुनाव में मतदान के बीच सपा ने प्रशासन पर मतदाताओं से मारपीट करने का आरोप लगाया है। सपा नेता देवेंद्र सिंह यादव ने इसकी लिखित शिकायत चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी से की है। उनका आरोप है कि बूथ संख्या 257 और 258 पर प्रशासन द्वारा मतदाताओं को पीटकर भगा दिया जा रहा है। भाजपा के लोग मतदाताओं को धमका रहे हैं। शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही
यह भी देखें: मैनपुरी में एक बजे तक हुआ महज ३१ प्रतिशत मतदान
है। सपा के निर्वाचन अभिकर्ता (एजेंट) देवेंद्र सिंह यादव ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सपा नेता पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घिरोर के प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 461 के पास से पूर्व चेयरमैन को पुलिस ने उठाया। सूचना पर सपा समर्थक थाने पहुंच गए और हंगामा किया।