Home » 43 साल से फरार सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

43 साल से फरार सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

by
43 साल से फरार सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
43 साल से फरार सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार43 साल से फरार सामूहिक हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
  • 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था
  • पहचान छुपाकर लखनऊ के आशियाना में रह रहा था

मैनपुरी – 43 वर्ष पूर्व जमीनी विवाद को लेकर हुए चौहरे हत्याकांड में फरार चल रहे हत्यारोपी यतेंद्र त्रिपाठी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। हत्यारोपी पहचान छुपाकर लखनऊ के आशियाना में रह रहा था। सीओ अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में किशनी कुसमरा पुलिस की टीमों ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली और पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।

यह भी देखें : समूचे उप्र में सरकार के खिलाफ सपा का विरोध प्रदर्शन

मामला किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तारा में 5 जून 1978 को जमीनी विवाद को लेकर मदन सिंह पुत्र विजय बहादुर, महेंद्र पुत्र विजय बहादुर, सरवन पुत्र तेज बहादुर, ललित पुत्र कौशलेंद्र उर्फ नेकसे की हत्या कर दी गई थी। इस चौहरे हत्याकांड में 6 आरोपियों के खिलाफ किशनी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

यह भी देखें : ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव कड़ी सुरक्षा में हुआ संपन्न

इस सामूहिक हत्याकांड में पांच आरोपियों को 1981 में आजीवन कारावास की सजा अपर जिला जज द्वितीय मैनपुरी कोर्ट में सुनाई गई थी। तो वही यतेंद्र इस मामले में 57 दिन जेल में रहा और जमानत पर बाहर आ गया। इसी बीच हत्यारोपी गजेंद्र ने आजीवन कारावास की सजा के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर की जिसमें यतेंद्र समेत पांचों आरोपियों को जमानत मिल गई।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News