दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
औरैया। कोतवाली औरैया के उ0नि0 हरीश कुमार ने चोरी करने वाले अभियुक्त जतिन उर्फ बेटू पुत्र भोले सिंह चौहान निवासी आनेपुर थाना कोतवाली औरैया को मय एक अदद चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 379/411 आई0पी0सी0 पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
थाना बेला के थाना प्रभारी सुधीर भारद्वाज द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त सुमित उर्फ छोटू पुत्र रामसनेही निवासी लाखी थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त धारा 376 (A)(B) आईपीसी व 5M/6 पॉक्सो एक्ट थाना बेला जनपद औरैया में वाछिंत था ।
जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 18 व्यक्तियों का चालान किया