औरैया । थाना बिधूना के उ0नि0 पवन कुमार द्वारा अभि0 सतोष कजड पुत्र मुन्नू कंजड नि कीरतपुर थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 168/21 धारा 60(2) Ex Act का का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब नाजायज व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया । तथा 200 लीटर लहन नष्ट किया गया । वही थाना अछल्दा के उ0नि0 देवेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त सदन सिंह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी हरीगंज बाजार थाना अछल्दा जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभि0 मु0न0 1051/18 मु0अ0सं0 224/18 धारा 3/10 गुण्डा एक्ट में वारंटी था । वही थाना सहायल के उ0नि0 उदय प्रकाश द्वारा अभियुक्त छोटू उर्फ जतिन पुत्र राजू जोशी निवासी ग्राम पोथी थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 55/2021 धारा 10 गुण्डा निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
सभी मतदान कर्मियों के लगाई जायेगी वैक्सीन – एडीएम
वैक्सीन लगवाकर मतदान कर्मी लें प्रशिक्षण – एडीएम
औरैया – _अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी को सूचित किया है कि निर्वाचन संपादित कराये जाने हेतु नियुक्त कार्मिकों को आगामी 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक एवं 15 अप्रैल को दो पालियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही इन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में प्रथम पाली (प्रातः 9 से अपराह्न 1 बजे तक) में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदान कर्मी प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत चिचौली स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायेंगे तथा द्वितीय पाली (अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक) में आने वाले 45 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदान कर्मी कोविड-19 लगवाने के उपरांत ही प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे। मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण में समय से प्रतिभाग किया जाएगा। कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है।