औरैया। औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष को गोली मार कर मरणासन्न करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष दीपक कुमार तिवारी 29 अगस्त की देर शाम नमस्ते इंडिया दूध डेरी पर दूध बेचकर वापस अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में गांव के ही राव सहाव यादव व सतेंद्र उर्फ कल्लू अवस्थी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की नियत से गले में गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घायल का इजाल कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। घायल के पिता नित्यानंद तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
यह भी देखें :औरैया के एएसपी कमलेश दीक्षित अब आइपीएस
उन्होंने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी का एक अभियुक्त आज दिल्ली से दिबियापुर की तरफ जाने वाली डबल डेकर बस पर बैठ कर जा रहा है। उसकी सूचना पर पुलिस ने कस्बा के अछल्दा चौराहे पर बस को रोक कर व उसकी घेराबंदी कर सतेंद्र उर्फ कल्लू अवस्थी निवासी दौलतपुर को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गये, तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुये है। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे की तलाश में दविश दी जा रही है।
यह भी देखें :यह भी देखें : बायोडीजल पंप के खिलाफ पेट्रोलियम डीलर्स लामबंद