लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोपों-प्रत्यारोपों की आपाधापी तथा ‘ब्लैक पेपर’ (काला पत्र) और ‘वाइट पेपर’ (श्वेत पत्र) जारी कर एक-दूसरे को जनविरोधी साबित करने का खेल चुनावी स्वार्थ के सिवाय कुछ भी नहीं है और इससे देश का भला होने वाला नही है। मायावती ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि ऐसे समय में जब करोड़ों लोग जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली तथा ग्रामीण भारत की दुर्दशा के तनावपूर्ण जीवन से लगातार त्रस्त हैं जिससे देशहित भी प्रभावित है, सभी स्वार्थ को त्याग कर देश की अति-चिन्तनीय राष्ट्रीय समस्याओं पर संगठित प्रयास बहुत जरूरी है।
यह बी देखें : मुख्तार की पत्नी व सालों की 2.35 करोड़ की संपत्ति जब्त
उन्होने कहा कि लोगों की प्रति व्यक्ति आय में आपेक्षित वृद्धि न होना,एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाना, इनके बैकलाग को नहीं भरना, विश्व बाजार में रुपये का अवमूल्यन जारी रहने व आम जनजीवन में भ्रष्टाचार में कोई उल्लेखनीय कमी नहीं आना कुछ जनहित के ऐसे खास मुद्दे हैं जो लोगों को विचलित करते रहते हैं, और जो देश को उसके समतामूलक कल्याणकारी विकास के अति-महत्वकांक्षी उद्देश्य से दूर कर रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा को कांग्रेस राज जैसी बुराइयों वाला साबित कर रहे हैं।