औरैया। जिले के कस्बा याकूबपुर स्थित मेन तिराहा के समीप एक अज्ञात वाहन ने 38 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी,जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बेला थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर के मेन तिराहा पर शुक्रवार सुबह लगभग 3:40 पर याकूबपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र छोटे लाल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
यह भी देखें: छत की सटरिंग बांधते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,मृतक के साले ने दर्ज कराई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट
टक्कर इतनी जोरदार थी की सर्वेश की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी पर पहुंचे परिजन घटनास्थल को देखकर चीख-पुकार मच गई। पत्नी निशा देवी का रो रो कर बुरा हाल है गई मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने शव को अपने कब्जे में लिया पंचनामा भर और पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना प्रभारी बेला प्रभात कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।