फिरोजाबाद । फिरोजाबाद जिले के थाना लाइनपार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में 08 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त चंद्रशेखर गुप्ता पुत्र स्वर्गीय दयाराम पिछले आठ साल से फरार चल रहा था।वह नगला विष्णु का रहने वाला है। प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पॉक्सो एक्ट का आरोपी है।
यह भी देखें : देवकली मंदिर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की सार्वजनिक नीलामी 21 जून को होगी
न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया। उसके बाद वह तारीख पर नही आया। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे।उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जमानत निरस्तीकरण के कार्रवाई कराई और वैधानिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा।