Site icon Tejas khabar

अपहरण व दुष्कर्म का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

अपहरण व दुष्कर्म का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

अपहरण व दुष्कर्म का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले में पुलिस ने अपहरण, एवं दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 25000 के इनामी बदमाश फिरदौस को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया । अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस अधीक्षक ने भगोड़े अपराधी के ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया था ।

यह भी देखें : प्रोन्नति होकर प्रयागराज स्थानांतरण होने पर डीआईओएस का प्रधानाचार्यो ने किया सम्मान

जिले में दुष्कर्म, पांक्सो एक्ट एवं अपहरण, चोरी गैंगस्टर जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त 25 हजार के इनामी अपराधी फिरदौस पुत्र मुबारक अली को पुलिस ने आज थाना नवाब गंज के कालीदीन का पुरवा मोड़ से रामनगर की तरफ जाने वाले रोड जनवामऊ के पास से गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है , उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अपराधी के ऊपर थाना नवाब गंज में पहले से आधा दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

Exit mobile version