- औरैया के सभी थानो में समाधान दिवस का आयोजन
औरैया। यूपी के औरैया जिले में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में दिबियापुर सहित जिले के समस्त थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा मौके पर मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु हल्का प्रभारी/बीट अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यह भी देखें : साइनिंग स्टार्स के पहले अध्यक्ष बने अजय गुप्ता लकी, अजय पैराडाइज कोषाध्यक्ष
दिबियापुर थाने में सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ यादव की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ । जिसमें राजस्व सम्बन्धित करीब एक दर्जन शिकायतें आईं । सीओ ने सम्बन्धित लेखपाल व हल्का इंचार्ज की टीम बनाकर समस्याओं का मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ,अपराध निरीक्षक नरेंद्र सिंह सहित लेखपाल व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।