मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आने वाली फिल्म धोखा – राउंड डी कॉर्नर के लिये अभिनेता आर माधवन और निर्देशक कुकी गुलाटी को शुभकामना दी है। टी सीरीज के बैनर तले बनीं फिल्म धोखा – राउंड डी कॉर्नर में आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, दर्शन कुमार, खुशाली कुमार लीड रोल में हैं।कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से खुशाली कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। एक अरबन कपल के एक दिन की जिंदगी पर आधारित ट्विस्ट और टर्न से भरपूर इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में सभी किरदारों के ग्रे शेड्स देखने को मिलेंगे। अभिषेक बच्चन ने फिल्म धोखा – राउंड डी कॉर्नर के लिए आर माधवन और कूकी गुलाटी को शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने ट्वीट कर लिखा,’मेरे दोस्तों को शुभकामनाएं @कुकी गुलाटी, माधवन ,इंतजार नहीं कर सकते !! #धोखा – राउंड डी कॉर्नर। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म धोखा – राउंड डी कॉर्नर 23 सितंबर को रिलीज़ होगी।
131