Tejas khabar

अलग अलग थानों में वांछित व नाजायज शराब के साथ अभि0 गिरफ्तार

अलग अलग थानों में वांछित  व नाजायज शराब के साथ अभि0 गिरफ्तार
अलग अलग थानों में वांछित व नाजायज शराब के साथ अभि0 गिरफ्तार

औरेया । सोमवार को थाना कोतवाली औरैया के उ0नि0 सुरेंद्र कुमार द्वारा अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र छेदी लाल निवासी पथरिया बस्ती थाना कोतवाली जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 15 लीटर कच्ची नाजायज देशी शराब बरामद होना ।

यह भी देखें : मजदूर का शव गाँव मे पहुँचने पर छाया मातम

वही थाना फफूंद थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी द्वारा धारा 3(I)गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त मुबारिक उर्फ छंगा पुत्र साबिर पहलवान निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

यह भी देखें : पेंटिंग के हुनर पर सम्मानित करने घर पहुंचे उप जिलाधिकारी

वही थाना बिधूना के उ0नि0 लोकेश कुमार द्वारा मु0अ0स0 353 /21 अन्तर्गत धारा 498A /306/ 323 ipc में वांछित अभियुक्त सुखवेंद्र उर्फ शीलू पुत्र इंस्पेक्टर सिंह निवासी बेला रोड बाई पास कस्बा व थाना बिधूना जनपद औरैया को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Exit mobile version