मुबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आयुष शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म की एक झलक शेयर की है। यह अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट आयुष की बॉलीवुड में तीसरी फिल्म है। 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर में जंगल की भयंकर, अधेंरी और डरावनी दुनिया की झलक पेश की गई है, जिसमें आयुष किसी का गला काटते नजर आते हैं।
यह भी देखें: विक्रम वेधा’ ने पहले वीकेंड पर कमाए 65 करोड़
टीजर के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, कुछ लोगों के लिए राजा, कुछ लोगों के लिए राक्षस, कुछ लोगों के लिए अच्छा, कुछ लोगों के लिए बुरा कौन हूं मैं? जल्द शिकार शुरू होगा। आयुष अपनी नई फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को रवि वर्मा और इमरान सरधरिया ने निर्देशित किया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।