फर्रुखाबाद । आम आदमी पार्टी (आप) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फर्रुखाबाद में संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी की कुछ महिलाओं समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य के नेतृत्व में फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित नगरमजिस्ट्रेट को सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से सासद संजय सिंह की रिहाई की मांग की गई।
यह भी देखें: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से महिला की मौत-परिजनो ने लगाया आरोप
इस दौरान आप जिला अध्यक्ष नीरज प्रताप शाक्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, तथा सांसद संजय सिंह के यहां ई डी गलत ढंग से रेड डालीऔर एक पैसा नहीं मिला। सत्ता सरकारी एजेंसियों का विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने राष्ट्रपति से संवैधानिक संस्थाओं के हो रहे दुरुपयोग रोकने एवं सांसद संजय सिंह को रिहा किए जाने की जोरदार मांग की । इस अवसर पर तिरंगा शाखा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष अवनीश सिंह तोमर, प्रदेश सचिव माइनॉरिटी प्रकोष्ठ आदिल सिद्दीकी, मीरा देवी डॉ केपी सिंह आदि मौजूद रहे।