Home » डॉक्टर आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार

डॉक्टर आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार

by
डॉक्टर आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल दोषी करार

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक प्रकाश जारवाल को 2020 में एक डॉक्टर की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोषी ठहराया। सांसद/विधायक मामलों के लिए विशेष न्यायालय के न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने मामले की सुनवाई के बाद अपने आदेश में कहा “यह माना जाता है कि अभियोजन पक्ष ने प्रकाश जारवाल और कपिल नागर के अपराध को सफलतापूर्वक साबित कर दिया है और उनके खिलाफ दंडनीय अपराध के लिए लगाए गए आरोपों को साबित कर दिया है।”

यह भी देखें : मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन सहित थाना कुदरकोट का शिलान्यास तथा साइबर थाने का किया लोकार्पण

अदालत ने आगे कहा कि हालांकि दोषियों को दी जाने वाली सजा पर दलीलें सुनने से पहले इस मामले में मृतक डॉ. राजेंद्र सिंह के परिवार को मुआवजे की राशि का भुगतान करना आवश्यक है। पुलिस ने आप नेता के खिलाफ जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इस मामले में दक्षिणी दिल्ली के निवासी डॉ राजेंद्र सिंह ने अपने जल आपूर्ति व्यवसाय को लेकर उत्पीड़न के लिए अपने सुसाइड नोट में जारवाल का नाम लेते हुए 18 अप्रैल, 2020 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News