Tejas khabar

आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया

आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' का बीटीएस वीडियो शेयर किया

आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो शेयर किया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आमिर खान ने सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फिल्म की शूटिंग की झलक दिखाई दे रही हैं। आमिर ने वीडियो में दिखाया है कि फिल्म शूट करते वक्त टीम को किन-किन परेशानियों से गुजरना पड़ा। वीडियो में आमिर अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कभी ट्रेन में बैठे हुए तो कभी दुश्मन से लड़ाई लड़ते हुए। इस वीडियो में आमिर के अलावा करीना कपूर और टीम मेंबर्स भी नजर आ रहे हैं।

यह भी देखें: अमिताभ की फिल्म ‘गुडबाय’ का फर्स्ट लुक रिलीज, फिल्म 07 अक्टूबर को रिलीज होगी

गौरतलब है कि अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक है। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर के अलावा मोना सिंह और नागा चैतन्य की भी अहम भूमिका में हैं।आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भारत के 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। लाल सिंह चड्ढा में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्व कप, ऑपरेशन ब्लू स्टार, रथ यात्रा और 1999 का कारगिल युद्ध आदि को दिखाया जाएगा। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।

यह भी देखें: ‘तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने को लेकर उत्साहित हैं अजय देवगन

Exit mobile version