मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने नीतू कपूर के साथ ‘आती क्या खंडाला’ गाना पर डांस किया है। आमिर खान ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के ग्रैंड फिनाले में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए थे। आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे।शो में आमिर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे।उन्होंने फिल्म ‘गुलाम’ के गाना ‘आती क्या खंडाला’ पर नीतू कपूर के साथ डांस किया।
यह भी देखें: 24 फरवरी 2023 को रिलीज होगी अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’, चित्रांगदा सिंह ने बॉक्सिंग कोच के साथ किया वर्कआउट
आमिर खान ने बताया कि वह हमेशा नीतू कपूर के बहुत बड़े फैन रहे हैं और उनके साथ डांस करना एक सपने के सच होने जैसा है।आमिर खान ने कहा,”नीतू जी की पहली फिल्म ‘यादों की बारात’ का निर्देशन मेरे चाचा ने किया था और तब से मैं उनका बहुत बड़ा फैन था। आज मैं खुद को खुशनसीब महसूस कर रहा हूं कि मुझे नीतू जी के साथ मंच को शेयर करने का अवसर मिला है क्योंकि मैं उनके करियर की शुरुआत से ही उनके काम का फैन रहा हूं।