Home » मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

by
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

औरैया।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी में विरोध में सोमवार को हल्ला बोल प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने इसे भाजपा सरकार की तानाशाही बताते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है।

यह भी देखें : चढ़ावे में जेवर कम देख भड़क गई दुल्हन,परिजनों ने रिटायर्ड आईएएस व अन्य बारातियों को बंधक बनाया

इसी के साथ मनीष सिसोदिया गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर तानाशाही दिखाई है। दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है।

यह भी देखें : एक सैकड़ा असहाय लोगों को होंगे खाटू श्याम के निःशुल्क दर्शन

अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई? भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर है. इस प्रकार का असंवैधानिक कृत्य आम आदमी पार्टी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति से मांग की है कि सरकार के दबाव में जांच समितियां असंवैधानिक कृत्य में लिप्त है, इनकी जांच कर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर महासचिव सौरभ कुमार, अन्नू पाल,ललित मोहन देव,आचार्य सुभाष चन्द्र, हरदीप, आशुतोष दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News