तेजस ख़बर

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने निकाली पैदल यात्रा

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने निकाली पैदल यात्रा

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने निकाली पैदल यात्रा

औरैया। लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विरोध के स्वर मुखर कर दिए हैं। इसी के तहत रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए ब्रज क्षेत्र की अध्यक्ष डॉक्टर ह्रदेश चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केंद्र की सरकार ने लोगों के साथ छल किया है तथा बेरोजगारों की संख्या में भी इजाफा किया है। उन्होंने जहरीली शराब पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन शराब से मौतें हो रही हैं और इस ओर केंद्र व प्रदेश सरकार का कोई भी ध्यान नहीं है।

यह भी देखें: गाय टकराने से बीस मिनट खड़ी रही नीलांचल एक्सप्रेस, इंजन में लोथड़े फसने से आई खराबी

कार्यक्रम के दौरान गेस्ट हाउस में नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। वही उनसे अपेक्षा की गई कि वह लोग आने वाले चुनाव के मद्देनजर पूरी तैयारी से जुट जाएं जिससे कि आम आदमी पार्टी एक बेहतर सरकार बना सकें। ब्रज प्रांत के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार पूंजी पति दोस्तों से देश का कर्जा वापस ले ले तो लगभग डेढ़ साल तक देश के किसी भी आदमी को किसी भी चीज पर जीएसटी नहीं देनी पड़ेगी। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई नियंत्रित नहीं कर पा रही है  जिसका सीधा असर जनता की जेब एवं थाली पर पड़ रहा है। कार्यक्रम प्रभारी अंकिता यादव ने कहा कि गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ हम सभी लोगों को संघर्ष करना है

यह भी देखें: अब आशा भी बनायेंगी अब आयुष्मान कार्ड

और यह संघर्ष तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ नहीं फेंक देंगे। आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को रोकने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पदयात्रा में कार्यक्रम प्रभारी अंकिता यादव, अन्ना हजारे आंदोलन के सहयोगी और आम आदमी पार्टी के फाउंडर एस पी सिंह के अलावा महासचिव सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष दुष्यंत सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके उपरांत आम आदमी पार्टी द्वारा एक पद यात्रा निकाली गई जो जेसीज चौराहा होती हुई संजय गेट पहुंची। संजय गेट से सुभाष चौराहे पर डॉ चौधरी ने सुभाष प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत यात्रा शहीद पार्क में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी महंगाई और बेरोजगारी हटाओ संबंधी नारे भी लगा रहे थे।

Exit mobile version